गूगल बंद करेगा अपना सोशल नेटवर्क गूगल प्लस

गूगल ने सोमवार को घोषणा कर दी है कि गूगल अपना सोशल नेटवर्क गूगल प्लस बंद करेगा, गूगल ने कहा कि गूगल के यूजर्स के डाटा में सेंध गूगल प्लस के कारण लगी थी जिस कारण गूगल ने इसके बग को हटकर इसे हटाने का फैंसला कर लिया है। गूगल ने सोमवार को कहा कि गूगल प्लस का उनके यूजर्स के लिए सूर्यास्त हो गया है गूगल ने कहा कि गूगल प्लस में बग होने के कारण लगभग पचास हजार गूगल यूजर्स के डाटा में सेंध लग गयी थी। पिछले साल चुनावों में हुई डाटा चोरी के कारण कई कंपनियों पर दबाव पड़ा था जिसका फेसबुक ने स्पष्टीकरण भी दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ