राजस्थान युनिवर्सिटी में होने वाले आगामी चुनावों के लिए दोनों संगठनों ने अपने अपने पैनल पर प्रत्याक्षी घोषित कर दिए है दोनों संगठनों ने इस बार जाटों पर भरोसा किया है, एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर राजपाल चौधरी, महासचिव पद पर दिनेश चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर अनुराधा मीणा और संयुक्त सचिव पद पर मीनल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। तथा वंही NSUI ने भी पैनल पर अपने चारो कैंडिडेट उतार दिए है NSUI ने अध्यक्ष पद पर रणवीर सिंघानिया, महासचिव पद हेतु चेतन कुमार यादव, उपाध्यक्ष सोनम गुर्जर और संयुक्त सचिव पद के लिए नुमान खान को अपना टिकट दिया है। NSUI की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर नाराज दुष्यंतराज सिंह चुंडावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर दिया है दुष्यंतराज सिंह का निर्दलीय चुनाव लड़ना NSUI के लिए खतरा है क्योंकि इनकी राजस्थान यूनिवर्सिटी में काफी अच्छी छवि के साथ साथ पुराने छात्र नेता है। दुष्यंतराज सिंह ने कहा की नए आने वाले छात्र को NSUI ने टिकट दे दिया उन्होंने यह भी कहा की यह टिकट 65 लाख में ख़रीदा गया है जिसके चलते उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैंसला किया है। दुष्यंतराज सिंह ने कहा की पार्टी से ऊपर उठकर ABVP व NSUI में पैसो की गन्दी राजनीती को दूर करेंगे तथा क्षात्र हितो के लिए लड़ेंगे।
0 टिप्पणियाँ