आम आदमी पार्टी को दिल्ली, पंजाब में मिली सफलता के बाद पार्टी ने कई राज्यो में आपने पाँव पसारने की कोशिश की जिसमें उन्हे कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिला, कई सीटो पर जमानत जब्त भी हुई। अब पार्टी राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत पाँच राज्यों में होने वाले चुनावों में भी किस्मत आजमाने की कोशिश में है, इसके चलते राजस्थान में 200 सीटो पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दी है, राजस्थान के भरतपुर से संजीव गुप्ता, चितोड़गढ़ से गोपाल सिंह राठोड़ तथा सुरतगढ़ से सत्यप्रकाश सिहाग को उम्मीदवार बनाया गया है। आम आदमी पार्टी ने 10 सीटो पर अपने प्रत्याक्षी घोषित कर दिये है, आम आदमी पार्टी ने भाजपा और काँग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान कि जनता दो पाटो में पिस रही है जिसके चलते आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में होगी।
0 टिप्पणियाँ