भोपाल में जब ट्रैफिक पुलिस ने जेल स्थित होमगार्ड लाइन के पास एक युवक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो युवक हंगामा करने लगा। युवक का नाम गजेंद्र सिंह चौहान बताया जा रहा है उसने पुलिस को गाड़ी के कागजात दिखने से मना कर दिया तथा अपने आप को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जीजा बताने लगा तथा जमकर हंगामा किया इस बात का पता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को लगने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेरी करोड़ो बहने है तथा मैं कईयों का साला हूँ। पर कानून अपना काम करे, मुख़्यमंत्री की इस प्रतिक्रिया के बाद ट्रैफिक पुलिस ने भी हंगामा करने वाले युवक के घर 3 हजार का चालान भेज दिया। ट्रैफिक पुलिस ने बताया की चुनाव आयोग के निर्देश पर वाहनों पर लगे स्पीकर और हूटर हटाए जा रहे थे, जिस दौरान ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने एम पी 17 बी 8040 नंबर की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो उसमे बैठे एक युवक ने कहा की वह मुख्यमंत्री का जीजा है इस पर कांस्टेबल ने कहा की आप यह बात साहब को बता दे। इस बात पर गजेंद्र सिंह भड़क गया तथा सिपाही का हाथ पकड़कर हंगामा करना शुरू कर दिया जिस दौरान पूरा ट्रैफिक स्टाफ वंहा इकट्ठा हो गया।
0 टिप्पणियाँ