देहरादून से विमानन कंपनी स्पाइस जेट के जैव ईंधन से चलने वाले टर्बोपोर्प क्यू 400 ने उड़ान भरी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की तरफ विमान रवाना किया, इस विमान में कई अधिकारी भी मौजूद थे। यह भारत का पहला जैव ईंधन से चलने वाला विमान है इससे पहले जनवरी में आस्ट्रेलिया में तथा इससे पहले अलास्का एयरलाइन्स ने जैव ईंधन से चलने वाले विमान का सफल परीक्षण किया था। भारत विदेश से आयात करने वाले तेल पर निर्भरता कम करने के लिए जैव ईंधन को अहमियत देना चाहता है जिससे भारत द्वारा विदेशो से आयत किये जाने वाले तेल के कारण होने वाले व्यय को रोका जा सके। भारत लगभग प्रतिवर्ष 10 से 12 हजार करोड़ रूपये तेल आयत करने में खर्च होने वाले व्यय को बचा सकता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी एक कार्यक्रम के दौरान जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति जारी की थी, इस नीति के अनुसार भारत विदेशो से आयत करने वाले तेल में कटौतियां कर जैव ईंधन पर देश को आत्मनिर्भर बनायेगे।
0 टिप्पणियाँ